Punjab Kings crashed to their fourth defeat of IPL 2021 on Monday night and it’s made their path to playoffs a bit tricky. They have to start winning matches consistently now with other franchises catching up and the race to the top-four heating up.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है। 6 मैचों में ये पंजाब की चौथी हार है। इस सीजन अभी तक खेले मुकाबलों के हिसाब से पंजाब किंग्स का हाल काफी ख़राब है। पंजाब किंग्स को अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अहम् सुझाव दिया है। वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक पंजाब किंग्स को अपनी बल्लेबाज़ी की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाना होगा।
#IPL2021 #VirenderSehwag #PunjabKings